India News Bihar(इंडिया न्यूज), Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से 9 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है. गांव से लेकर खेत तक सब कुछ जलमग्न है। राज्य के 16 जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिला. कोसी और गंडक के तटबंधों पर रहने वाले लोग बाढ़ की मार सबसे ज्यादा झेल रहे हैं। इस बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए वायुसेना की मदद ली गई है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर से खाने के पैकेट गिराए जा रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था।

Dhamtari Accident: धमतरी में पिकअप हादसा से मचा हड़कंप, 20 से ज्यादा मजदूर हुए घायल

बाढ़ को लेकर सीएम नीतीश ने दिए ये निर्देश

हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम नीतीश ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने में कोई दिक्कत हो रही है तो वहां वायुसेना की मदद से फूड पैकेट पहुंचाए जाएं। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां लोग तटबंधों पर शरण लिए हुए हैं, वहां पर्याप्त रोशनी, शौचालय और बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। वहां युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाया जाए. इसके अलावा सामुदायिक रसोई से भी लोगों को तुरंत भोजन उपलब्ध कराया जाए। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए।

बाढ़ से लोगों का जीवन हुआ मुश्किल!

आपको बता दें कि गंडक, सिकरहना और कोसी नदियों के आक्रामक तेवर ने उत्तर और पूर्वी बिहार के बड़े इलाके में तबाही मचा दी है। पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और दरभंगा में आठ तटबंध टूटने से 400 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। उधर, सुपौल और सहरसा के बाद सोमवार को कोसी का पानी मधेपुरा और खगड़िया जिले के कई गांवों में फैल गया।

सीतामढ़ी, शिवहर और दरभंगा में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। हजारों लोग बांधों या ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। लोग दर्द और दहशत के बीच घरों की छतों, तटबंधों और एनएच पर समय बिताने को मजबूर हैं। कई गांव टापू बन गए हैं. उन्हें भोजन, पानी, बच्चों के लिए दूध और दवा समेत अन्य जरूरी सामानों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Damoh News: 21 मजदूरों को लेकर जा रहा ऑटो बेकाबू होकर पलटा, 2 गंभीर रूप से घायल