India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार की सुबह-सुबह सोनपुर मेला पहुंचे तो उनको देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। यहां उन्होंने सबसे पहले अपने टेंट में अपने घोड़े ‘लाड़ला’ को देखा और इसके बाद सोनपुर मेला में वाराणसी से पहुंचे 2 करोड़ के भैंसे को देखा। हालांकि, अनंत सिंह भैंसे को खरीदना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि भैंसा उनके लायक नहीं है।

कभी घोड़ा नहीं बेचते हैं

आपको बता दें कि सोनपुर मेला में अनंत सिंह के पहुंचने की खबर मिलते ही लोगों के साथ साथ मीडिया कर्मियों की भीड़ लग गई। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिये। अनंत सिंह ने कहा कि उनका घोड़ा सोनपुर मेले में बिकने के लिए नहीं आया है, बल्कि रेस लगाने के लिए आये हैं और वो रेस देखने के लिए एकबार फिर सोनपुर मेला पहुंचे हैं। अनंत सिंह ने बताया कि उनका घोड़ा ‘लाड़ला’ इस मेले की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहुंचा है और वह कभी घोड़ा नहीं बेचते हैं।

5 साल बाद सोनपुर मेले में आए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनंत सिंह ने ये भी बताया कि वे 5 साल बाद सोनपुर मेले में आए हैं, अब मेले में बहुत कुछ बदल गया है। वहीं, भैंसे को शराब नहीं मिलने के सवाल पर अनंत सिंह ने बताया कि जिसको पीना होगा वह किसी तरह पी लेगा। उनको देखने के लिए बढ़ रही भीड़ और उनके सुरक्षा कारणों से कुछ देर रुकने के बाद अनंत सिंह अपने दोनों बेटों के साथ पटना वापस गए।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद UFC इवेंट में एक साथ पहली पंक्ति में ट्रंप-मस्क, सोशल मीडिया पर आ गया भूचाल