India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में हुई। कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई गई है।
इन योजनाओं को मिली मंजूरी
आज की कैबिनेट बैठक में प्रगति यात्रा के दौरान दक्षिण बिहार के जिलों में की गई घोषणाओं से संबंधित कुल 120 योजनाओं को मंजूरी दी गई है, तो वहीं दक्षिण बिहार की घोषणाओं से संबंधित 123 योजनाओं को विभाग स्तर पर पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।
Delhi: दिल्ली के मंत्री आशीष सूद का बड़ा खुलासा, बोले- ‘नई आबकारी नीति से हजारों करोड़ का नुकसान’
इन योजनाओं की कुल राशि 30 हजार करोड़ रुपये है। इससे पहले पिछली कैबिनेट बैठक में उत्तर बिहार की कुल 187 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी। नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कैबिनेट द्वारा कुल 50 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।