India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद बिहार की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। बता दें, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) सिर्फ 22 सीटों पर ही सिमट गई। ऐसे में, इस जीत पर एनडीए के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन* ने इसे बड़ा संदेश बताया है।

CAA और NRC का किया था जमकर विरोध, भारत सरकार ने दिया ऐसा झटका, होश में आ गई ये महिला

दिल्ली चुनाव का असर बिहार में भी पड़ेगा

जानकारी के अनुसार, मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि दिल्ली में जनता ने काम को महत्व दिया और जुमलेबाजी करने वालों को नकार दिया। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि दिल्ली चुनाव का असर बिहार पर भी निश्चित रूप से पड़ेगा। ऐसे में, बिहार में भी मुस्लिम मतदाता एनडीए के साथ खड़े हैं और यहां भी वही ट्रेंड देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आरजेडी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। इसके अलावा मंत्री सुमन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “भ्रष्टाचार के साथ माफिया और अपराधियों की जमात की जमानत जब्त कराएगी। विकास की चकाचौंध में लालटेन बुझ जाएगी। कौरवों की क्रूरता को बिहार वापस नहीं आने देगा। आएंगे तो पांडव ही। बिहार का सांच, एनडीए के हम पांच।”

HAM को दिल्ली में टिकट न मिलने पर प्रतिक्रिया

ऐसे में, दिल्ली चुनाव में *हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को टिकट न मिलने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी को इसका कोई मलाल नहीं है। मंत्री सुमन ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजे यह साबित करते हैं कि जनता अब सिर्फ काम चाहती है। जो लोग मुफ्त की योजनाओं से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे थे, वे पूरी तरह विफल हो गए। दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद बिहार में भी राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। मंत्री संतोष कुमार सुमन ने दावा किया कि एनडीए का गठबंधन मजबूत है और बिहार में भी बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को जीत मिलेगी।

PM Modi ने एक तीर से किए दो निशाने, दिल्ली के साथ महाराष्ट्र में भी विपक्ष को किया ढेर, AAP की हार से शरद-उद्धव के निकले आंसू