India News (इंडिया न्यूज), Bihar Government X Account Hacked: बिहार में साइबर अपराधियों हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इस बार साइबर अपराधियों ने बिहार सरकार को ही अपना शिकार बना लिया है। साइबर अपराधियों ने राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग का X हैंडल को ही अपनी निशाना बना लिया है। बिहार सरकार के कुछ अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।
कई बार बदला गया अकांउट का नाम
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हैकर्स ने अकाउंट का नाम और हैंडल कई बार चैंज किया है, जिससे भारी भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मूल रूप से @WRD_Bihar नामक यह अकाउंट पहले ‘CHINA AI’ (@JKennedyTruth) में बदला गया, फिर ‘Anonymous Group’ (@AnonymousAPTg), ‘Stargate U.S.’ (@Stargate_GOV), ‘UN State’ (@UNstatenation) और ‘Marcelo Rebelo’ (@ChapuDanielgov) में बदला गया।
पुलिस को दी गई सूचना
अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इसके बाद इसे ‘Frank Steinmeier’ (@FrankWalterGER) का नाम दिया गया। इस मामले के बाद साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। हैकिंग की खबर मिलते ही बिहार सरकार ने X की सपोर्ट टीम और साइबर पुलिस सेल से संपर्क किया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि हैकर्स बार-बार अकाउंट का नाम बदलकर उसमें असंबंधित सामग्री पोस्ट कर रहे हैं। X सपोर्ट टीम ने हस्तक्षेप किया और अकाउंट का नाम पुनः ‘Water Resources Department, Government of Bihar’ कर दिया।
योगी सरकार का दमदार बजट, जानें खास बातें और नयी घोषणाएं
सरकार ने लोगों से की अपील
आपको बता दें कि बिहार सरकार ने जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव संतोष कुमार मल्ल ने लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील करते हुए कहा कि वो भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें और केवल विभाग के आधिकारिक हैंडल से जारी की गई सूचनाओं पर भी ध्यान दें। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह की फर्जी और हेरफेर की गई पोस्ट पर भरोसा न करें और केवल सरकार के आधिकारिक अकाउंट से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें।