India News (इंडिया न्यूज), Bihar Kisan News: बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नीतीश सरकार बिहार के 2.85 लाख और किसानों को इस साल जून तक कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन देने जा रही है। सरकारी अधिकारियों ले मिली जानकारी के अनुसार, अब तक बिहार में 5.55 लाख किसानों को कृषि फीडर के जरिए बिजली कनेक्शन मिल चुका है।

ये भी पढ़ेंः अब होगा गर्मी का तांडव, मार्च में हीट वेव और लू का अलर्ट; इन 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से बयान में कहा गया कि जून तक करीब 2.85 लाख और किसानों को बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा, जिन्होंने कृषि बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य का ऊर्जा विभाग यह सुनिश्चित करने में लगा हुआ है कि बचे हुए किसानों को भी जल्द से जल्द कृषि के लिए बिजली कनेक्शन दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लगातार अक्षय ऊर्जा के महत्व पर जोर दिया है और इसे ‘वास्तविक ऊर्जा’ कहा है। 2019 में शुरू की गई जल जीवन हरियाली योजना के तहत उन्होंने सौर ऊर्जा को अपनाने के लिए व्यापक प्रयास करने का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ेंः आज खुलेगा बिहार के विकास के लिए खजाना, रोजगार को लेकर होगा बड़ा ऐलान

किसानों को बिजली पर मिलेगी इतनी सब्सिडी

खबरों की माने तो ऊर्जा विभाग ने कृषि कार्य हेतु बिजली आपूर्ति के लिए नवीकरणीय ऊर्जा विकल्पों को लागू करना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार विशेष फीडरों के माध्यम से कृषि कार्य हेतु बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बिजली सौर एवं अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त की जाएगी। कुल 3 हजार ऐसे फीडरों में से 2,500 का निर्माण पहले ही हो चुके हैं। बिहार सरकार किसानों को बिजली पर 92 प्रतिशत से अधिक सब्सिडी देती है, जिससे यह “डीजल से 10 गुना सस्ती” हो जाती है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीना ने इस पहल को राज्य की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने और सूखे जैसी स्थिति के प्रभाव को कम करने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।