India News (इंडिया न्यूज), Bihar Metro: बिहार के इन चार शहरों के लोगों को मेट्रो सेवा की सौगात मिलने जा रही है। मेट्रो के निर्माण से इन शहर के लोगों का सफर अब और आसान होने वाला है। बताया दें कि गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मेट्रो सेवा शुरू करने की प्रक्रिया नए चरण में पहुंच गई है। इस परियोजना का अध्ययन पूरा हो चुका है और इसे नगर विकास विभाग को सौंप दिया गया है। साथ ही जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के सुझाव भी सरकार को भेज दिए गए हैं। अब राज्य सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेने का प्लान बना रही है। अगर समय पर सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाती हैं तो इन शहरों में साल 2029 तक मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

जरूरतों के हिसाब से तय होगी मेट्रो की लंबाई

रिपोर्ट के मुताबिक, शहर की आबादी, क्षेत्र विस्तार और परिवहन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मेट्रो की कुल लंबाई और स्टेशनों की संख्या निर्धारित की गई है। नगर विकास विभाग ने 20 किलोमीटर की लंबाई में मेट्रो बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन जनप्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने इस सीमा को बढ़ा दिया। चारों शहरों में सबसे लंबा मेट्रो रूट का निर्माण गया में होने जा रहा है, जहां 36.08 किलोमीटर लंबाई प्रस्तावित की गई है। इसके बाद भागलपुर में 24 किमी, मुजफ्फरपुर में 21.25 किमी और दरभंगा में 18.8 किमी का रूट प्रस्तावित किया गया है।

स्कूल में फ्लश दबाते ही विस्फोट! जानें कैसे हुआ ब्लास्ट?

2 बड़े कॉरिडोर प्रस्तावित

बता दें कि गया में दो बड़े कॉरिडोर का निर्माण किया गया हैं। पहला कॉरिडोर उत्तर-दक्षिण दिशा में एयरपोर्ट, बोधगया और रेलवे स्टेशन को जोड़ेगा, जो 22.60 किमी लंबा होगा और इसमें 18 स्टेशन होंगे। दूसरा कॉरिडोर पूर्व-पश्चिम दिशा में 13.48 किमी लंबा होगा और इसमें 10 स्टेशन होंगे। यह विष्णुपद मंदिर, बिपद और मानपुर बस स्टेशन को जोड़ेगा।

2 चरणों में बनेगी मेट्रो

भागलपुर में मेट्रो को दो चरणों में विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में 19 किलोमीटर के दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिसमें कुल 18 स्टेशन होंगे। दूसरे चरण में 5 किलोमीटर लंबा रूट बनाया जाएगा, जिसमें 4 स्टेशन होंगे। पहला कॉरिडोर सैदपुर से भागलपुर स्टेशन होते हुए चंपानगर तक जाएगा, जबकि दूसरा भागलपुर स्टेशन से वास्तु विहार तक जाएगा।

मेट्रो विस्तार की योजना जारी

मुजफ्फरपुर में दो कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। पहला कॉरिडोर हरपुर बखरी से जीरो माइल और भगवानपुर चौक होते हुए रामदयालु नगर तक 13.85 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें 13 स्टेशन होंगे। दूसरा कॉरिडोर 7.40 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 7 स्टेशन होंगे, तो वहीं, दरभंगा में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और DMCH को जोड़ने के लिए 8.90 किलोमीटर लंबाई का पहला कॉरिडोर प्रस्तावित किया गया है। दूसरा कॉरिडोर 9.90 किलोमीटर लंबा होगा और पॉलिटेक्निक से बिजुली तक जाएगा।

PM Modi से सीखने आया हूं वो मेरे गुरु हैं…भरी सभा में इस देश के प्रधानमंत्री ने कही ऐसी बात, गदगद हो गए भारतीय

मेट्रो को लेकर लोगों की उम्मीदें

आपको बता दें कि इस मेट्रो परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। इस सेवा के शुरू होने से न सिर्फ ट्रैफिक की समस्या कम होगी। इसी के साथ शहरों का विकास तेजी के साथ होगा। राज्य सरकार अब इस योजना को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। जल्द ही बिहार के इन शहरों में मेट्रो दौड़ती नजर आएगी।