India News (इंडिया न्यूज़) Bihar : मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के लिए मंगलवार को नालंदा पहुंचे। मुकेश सहनी के पहुंचने बाद कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल बाजो के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम के समय अनुसार मुकेश सहनी 4 घँटे देरी से आये।
मुकेश सहनी ने मोदी पर निशाना साधा
कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान मुकेश सहनी ने कहा, जिस तरह से डॉक्टर ने कोरोना को भगाने के लिए वैक्सीन बनाई थी। उसी तरह से मोदी सरकार को हटाने के लिए हमने गंगाजल से वैक्सीन बनाई है। जब आप यह वैक्सीन लगाइएगा तो उतना दिल्ली की कुर्सी हिलेगी। इन्होंने कहा आज हम लोगों का आरक्षण छीन कर दूसरों को दिया जा रहा है।
मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, उच्च जाति का हो, मोदी जी को सभी को एक नजर से देखना चाहिए। लेकिन मोदी जी का जो चश्मा है वह एक तरफ तो धुंधला हो गया है और दूसरी तरह साफ है। उच्च जाति के लोगों को 10% आरक्षण तो दे दिया गया। लेकिन बेलदार,निषाद,मल्लाह का बेटा आज उन्हें गरीब नजर नहीं आता है।
सुरक्षा कर्मी ने पत्रकारों से किया धक्का मुक्की
आयोजकों ने समाचार संकलन करने के लिए मीडिया गैलरी नहीं बनाया था। इसलिए पत्रकारों को मजबूरी में मंच पर पहुंच कर समाचार संकलन करना पड़। तभी मुकेश साहनी की सुरक्षा में तैनात गार्ड के द्वारा मीडिया कर्मियों से धक्का मुक्की की गई। जिसके कारण कुछ मीडिया कर्मियों को चोटें भी आई।
मुकेश सहनी के आते ही चलने लगा चप्पल
मुकेश साहनी के मंच पर पहुंचने के साथ ही कुछ महिलाएं आपस में भिड़ गई और देखते ही देखते मंच के समीप चप्पल चलने लगी। जिसके बाद पार्टी के लोग बीच बचाव में आए और मामले को शांत कराया, हालांकि महिलाएं आपस में क्यों भिड़ी थी इसका पता नहीं चल सका।
Also Read
BIHAR:मोतिहारी पुलिस ने राज्य सचिव रेयाज मारूफ को किया गिरफ्तार, जानें वजह