India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: राज्य के बदले माहौल में देश की कई नामी आईटी कंपनियां तेजी से बिहार का रुख कर रही हैं। इसी कड़ी में एक और बड़ी आईटी कंपनी सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन पर अपनी इकाई स्थापित करने जा रही है। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज की इकाई का शिलान्यास किया।

भारत के इस राज्य पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, जहरीला हुआ वहां का पानी, प्रशासन ने लोगों के लिए जारी की चेतावनी

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने किया शिलान्यास Bihar News

यह कंपनी दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है। आपको बता दें कि पिछले महीने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने पटना के बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में बेंचमार्क आईटी सॉल्यूशन और लेक्सा कंपनी की इकाइयों का भी शिलान्यास किया था। सुपरसेवा ग्लोबल पहली आईटी कंपनी है, जिसे राजधानी पटना से बाहर मुजफ्फरपुर में जमीन उपलब्ध कराई गई है।

इस अवसर पर राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि बिहार अब देश के अन्य विकसित राज्यों की तरह आईटी हब के रूप में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। देश की कई बड़ी कंपनियों ने बिहार में निवेश करने में अपनी रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के युवाओं को अपने राज्य में ही नौकरी और रोजगार देने के वादे की दिशा में एक मजबूत कदम है। गौरतलब है कि सुपरसेवा ग्लोबल देश की उन आईटी कंपनियों में से एक है, जो एडोब, बार्कलेज, डीएलएफ, आईबीएम, आईएचसीएल, पीएंडजी, माइक्रोसॉफ्ट, ऑप्टम और विप्रो जैसी कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करती है। भारत के 16 शहरों के अलावा कंपनी ब्रिटेन और अमेरिका में भी सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में काम कर रही है।

बिहार अब आईटी हब के रूप में विकसित हो रहा है

इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा न केवल आईटी कंपनियों को रियायती दरों पर भूमि उपलब्ध कराई जा रही है, बल्कि बिहार आईटी नीति 2024 के तहत एक ओर जहां पूंजी निवेश के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा, वहीं बिहार आईटी नीति के तहत इकाई के परिचालन व्यय के लिए भी प्रोत्साहन दिया जाएगा, जैसे लीज रेंटल सब्सिडी, ऊर्जा बिल सब्सिडी और रोजगार सृजन सब्सिडी। साथ ही, इस वर्ष की शुरुआत में आईटी नीति के तहत एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति के लिए एक नया प्रोत्साहन भी प्रावधान किया गया है। चौधरी ने कहा कि इसके अलावा संतुलित क्षेत्रीय विकास के उद्देश्य से राज्य में पटना और दानापुर नगर निगम क्षेत्रों के बाहर स्थापित होने वाली इकाइयों को प्रत्येक मद में 10% अतिरिक्त प्रोत्साहन का भी प्रावधान किया गया है, जिसका लाभ मुजफ्फरपुर में स्थापित होने वाली इकाई के लिए सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज को भी मिलेगा।

सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज की सीईओ कुमुद शर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी अगले एक साल के भीतर यहां अपना परिचालन शुरू कर देगी। कंपनी फिलहाल 8 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है और अगले पांच साल में यहां 20 से 25 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यहां 100 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक अजय शंकर शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

‘रिलेशनशिप में थे तो…’, तेज प्रताप यादव के गर्लफ्रेंड की तस्वीर सामने आने पर भड़के जीतनराम मांझी, पूरे लालू परिवार को भयंकर लपेटा