India News Bihar(इंडिया न्यूज),Bihar News:  इन दिनों बिहार के समस्तीपुर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यहां मंदिर में रेल कर्मी की पकड़ौआ शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 9 अक्टूबर की रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर परिसर में पांच घंटे तक चले हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद एक युवक की जबरन शादी कराई गई। बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन युवक की नौकरी लगने के बाद वह शादी से मुकरने लगा था। आखिरकार, लड़की वालों ने मंदिर परिसर में ही उसकी शादी करवा दी।

झिझकते हुए डाली वरमाला

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वरमाला के समय युवक तैयार नहीं था। एक महिला उसे जबरदस्ती पगड़ी पहनाने की कोशिश कर रही थी, जबकि वह बार-बार उसे उतार रहा था। युवक ने झिझकते हुए युवती के गले में वरमाला डाली, लेकिन वह पूरी तरह से खामोश था। वहीं, युवती इस दौरान काफी खुश नजर आई। यह घटना देखने के लिए मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए थे।

Mathura Road Accidnet: मथुरा में भीषण हादसा! बिजली के खंभे से टक्कराई मजदूरों से भरी पिकअप, कई लोगों की मौत

दोनों दूर के रिश्तेदार

युवक की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव के निवासी प्रमोद कुमार सहनी के रूप में हुई, जबकि युवती रौशनी कुमारी, दरवा (अकौना) गांव की रहने वाली है। दोनों दूर के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। लड़की के परिवारवालों ने बताया कि दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध चल रहे थे और इस दौरान दोनों ने आपसी सहमति से कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए थे। युवक शादी का वादा करता रहा, लेकिन भारतीय रेल में नौकरी लगने के बाद उसने शादी से मुंह मोड़ लिया।

पकड़ौआ विवाह का मामला

आखिरकार, जब युवक शादी से भागने लगा, तो लड़की वालों ने उसे मंदिर में बुलाकर जबरन शादी करवा दी। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर काफी चर्चा बटोरी है, और इसे पकड़ौआ विवाह का मामला बताया जा रहा है।

यूरिन के आटे की रोटियों की घटना के बाद डरे सोसायटी के लोग, ऐसे बरत रहे सावधानी!