India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Bihar News: बिहार के बेगूसराय नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर पर लड़की को किडनैप करने का इलजाम लगा था जो कि अफेयर का निकला है। किडनैपिंग के आरोपी शिव शक्ति कुमार ने अपने रिश्ते की भतीजी जिसका नाम सजल सिंधु है, के साथ खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी कि है।

Read More: Kannauj Rape Case: पीड़िता की बुआ से पूछताछ, पैसों का बताया मामला

पति-पत्नी ने की सुरक्षा की मांग

जानकारी के मुताबिक सजल सिंधु ने अपनी सुरक्षा को लेकर मानवाधिकार आयोग, बार काउंसिल और चीफ जस्टिस को मेल किया है। वहीं शिव शक्ति ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। बता दें कि दोनों पति-पत्नी अभी सामने नहीं आए हैं, ना ही शिव शक्ति अपने बेगूसराय नगर निगम कार्यालय गये हैं और ना ही दोनों घर गये हैं।

एक ही गांव के थे दोनों

लड़की ने बताया कि हम लोगों का पैतृक निवास एक ही जगह है। 2015 से हम दोनों एक दूसरे के साथ हैं। 2015 में मैट्रिक पास करने के बाद मैं बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने के लिए गई थी और शिव शक्ति पीजी करने गए थे। हम दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे। दोनों ने कत्यायनी मंदिर में शादी की। इसके अलावा लड़की ने बताया कि 14 अगस्त को हमने खगड़िया के चर्चित शक्ति पीठ मां कात्यायनी के समक्ष प्रेम विवाह कर लिया। समाज की विडंबना है कि आज हमें बताना पड़ रहा है कि हम ने लव मैरिज कर लिया है।

Read More: MP Suicide: पुलिस हिरासत में हुई थी बड़े भाई की मौत, अब दूसरे भाई ने की आत्महत्या