India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत राजासराय और कंदिनी के बीच नवनिर्मित मोरंग सड़क के किनारे आईईडी पाइप बम लगाया था, जिसे समय रहते पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने नष्ट कर दिया।
नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी
दरअसल, बिहार एसटीएफ, सीआरपीएफ और मुंगेर जिला पुलिस की संयुक्त टीम लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी बीच मंगलवार को टीम को नवनिर्मित मोरंग सड़क के किनारे संदिग्ध स्थिति में खुला नीला बिजली का तार दिखाई दिया। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के इस मामले की जब सीआरपीएफ टीम की मदद से जांच की गई तो करीब छह से सात किलोग्राम वजनी, 15 इंच लंबा और तीन इंच व्यास वाला आईईडी पाइप बम तार के साथ बरामद किया गया।
Trump के टैक्स बिल पर आगबबूला हो गए मस्क, खुलेआम सरकार को घेरकर ऐसा लपेटा, देखती रह गई दुनिया
तीस हजार रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मोतिहारी जिले से तीस हजार रुपये के इनामी नक्सली सुरेश राम उर्फ शुभम उर्फ तुषार को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर शिवहर के तरियानी में छापेमारी कर नक्सली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ बगहा, मोतिहारी, सारण और मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थानों में नक्सली अपराध, हत्या, लूट, अपहरण, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत सात मामले दर्ज हैं।