India News,(इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गयाजी में कुवारी कन्याओं के पूजन कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म पर सवाल उठाने और कटाक्ष करने वालों पर जमकर बरसे। राज्यपाल ने कहा कि अब ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग इस सनातन धर्म को गलत मानते हैं, वह लोग खुद गलत होते हैं।
सनातन धर्म के लोग दिखाएं अपनी ताकत
अब समय है हम सभी सनातन धर्म के लोग अपनी ताकत दिखाएं। गया जी सेवा भारती द्वारा आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद थे। जीतन राम मांझी भी बिहार के उन नेताओ में शामिल है जो जब तब सनातन धर्म के प्रति विवादित बयान देकर चर्चा में रहे हैं। वैसे बिहार में इन दिनों धार्मिक मुद्दों पर खूब बयानबाजी हो रही है।
भगवान राम की कहानी काल्पनिक,जीतन राम मांझी
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के दिए गए रामचरितमानस पर विवादित बयान काफी सुर्खियों में रहा। इस पर बिहार में जमकर राजनीतिक बयानबाजी होती रही. वहीं ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी अभी हाल ही में भगवान राम को लेकर कहा था कि भगवान राम की कहानी काल्पनिक है। इस कहानी में राम से ज्यादा कर्मठ रावण था।
लेकिन इस काल्पनिक कहानी को हम नहीं मानते हैं। बिहार के गवर्नर ने साफ कहा कि सनातन धर्म को गलत कहने वाले से अब पूछने की जरूरत है कि आपके घर में बेटी, माता और बहन है कि नहीं? अगर है तो उसके साथ आपका व्यवहार कैसा होता हैं।
हमें गर्व है कि हम सनातन हैं
उन्होंने ये भी कहा कि हमें गर्व है कि हम सनातन धर्म के मानने वाले हैं, और इस संस्कृति में जन्म लिया है। राज्यपाल ने इस मौके पर गया जी के लोगों को नवरात्र की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र बेटियों का विशेष उत्सव है। इस मौके पर कन्याओं के पांव पखार कर पूजन कर हम धन्य हुए हैं। इतना बड़ा कन्या पूजन कार्यक्रम अद्भुत है।
बेटियों को मजबूत बनाने की जरूरत
कन्याए हमारे लिए मां शारदा के रूप में हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बेटियों को मजबूत बनाने की जरूरत है इसके लिए कन्या पूजन के अलावा बेटियों को शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान देने की जरूरत है। यह संकल्प सबको लेना चाहिए की हम सभी नवरात्र में देवी पूजन करें।
ये भी पढ़े
- Israel-Hamas War: लेबनान पर भड़के नेतन्याहू, तबाही मचाने के दिए संकेत
- जेल में बंद आजम खान को अब सता रहा एनकाउंटर का डर, जानें क्या कहा