India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar News: IAS अधिकारी अमृत लाल मीना को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है, उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की है। अमृत लाल मीना को नीतीश कुमार के साथ-साथ पीएम मोदी का भी करीबी माना जाता है। वे 31 अगस्त 2025 को रिटायर होंगे।
कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर आई बुरी खबर, क्या समय पर हो पाएगी रिलीज?
मीना 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं
बता दें, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीना 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और बिहार के कई जिलों में जिलाधिकारी समेत विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। मुख्य सचिव बनने से पहले अमृतलाल मीना केंद्रीय कोयला विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे। बिहार के मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा के शनिवार को सेवानिवृत्त होने पर अमृतलाल मीना बिहार के मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे।
मुख्य सचिव की क्षेत्रपाल बाबा में है गहरी आस्था
बताया जाता है कि मुख्य सचिव अमृतलाल मीना की गांव में स्थित लोक देवता क्षेत्रपाल बाबा में अटूट आस्था है। गांव में क्षेत्रपाल बाबा धाम का मंदिर भी है। जब भी वह अपने गांव आते हैं तो सबसे पहले बाबा के स्थान पर जाकर मत्था टेकते हैं। इसके साथ ही वह कोई न कोई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित करते रहते हैं। अमृतलाल मीना भले ही मुख्य सचिव बन गए हों, लेकिन वह आज भी गांव में आम लोगों के बीच बैठकर सामान्य व्यक्ति की तरह चर्चा करते नजर आते हैं।