India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के अररिया से अजीबोगरीब खबर सामने आई है। आपने ऐसी कई खबरें देखी होंगी जिसमें पत्नी या पति का किसी और मर्द या महिला से अफेयर होता है। फिर जब सच्चाई सामने आती है तो सब तहस नहस हो जाता है। एक ऐसा ही मामला बिहार के अररिया से सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला का अपने जेठ के साथ अफेयर चल रहा था। वो पिछले 9 सालों से अपने पति को धोखा दे रही थी। वो अक्सर अपने जेठ के साथ हनीमून पर नेपाल जाती थी। लेकिन इस बार किस्मत ने उसे धोखा दे दिया।
पति को लग गई भनक
पति को जैसे ही इस बात की भनक लगी कि उसकी पत्नी उसके बड़े भाई के साथ होटल में गई है, वो भी नेपाल पहुंच गया। वहां उसने अपनी पत्नी को उसके भाई के साथ मौज-मस्ती करते रंगे हाथ पकड़ लिया। खूब हंगामा हुआ। फिर वो वापस लौटा और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने कहा- साहब, अब पानी सिर से ऊपर हो गया है। इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए। मेरी पत्नी ने अपनी बेटी पर भी रहम नहीं दिखाया। उसका दूसरे मर्द के साथ अफेयर चल रहा है। इसके बाद फारबिसगंज पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले आई। फिर वहां दोनों से बॉन्ड भरवाया गया।
पत्नी का बड़े भाई से चल रहा था अवैध संबंध
मामला कोहलिया पंचायत का है। यहां रहने वाले एक युवक की पत्नी का उसके बड़े भाई के साथ पिछले कुछ सालों से अवैध संबंध चल रहा था। इस मामले को लेकर एक साल पहले युवक ने फारबिसगंज थाने में लिखित आवेदन भी दिया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी के बड़े भाई के साथ अवैध संबंध की बात कहते हुए अपनी पत्नी और बड़े भाई पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। थाने में लिखित आवेदन देने के बाद युवक के साथ उसके बड़े भाई और पत्नी ने मारपीट की थी। लेकिन पत्नी ने उल्टा अपने पति के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।
पंचायत ने सुलझाया मामला
मामला बढ़ने पर फारबिसगंज थाने में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की मदद से दोनों के बीच विवाद को सुलझाया गया और सुलह कराई गई। सुलह के बाद पीड़ित ने थाने से अपना आवेदन वापस ले लिया। आरोप है कि उसके बाद भी जीजा और साली के बीच अवैध संबंध जारी रहा। उधर, जीजा का भी अपनी पत्नी से मोहभंग हो रहा था। वह अपने छोटे भाई की पत्नी की खातिर अपनी ही पत्नी को प्रताड़ित करने लगा था। हालात ये हो गए कि पत्नी घर छोड़कर चली गई। जीजा यही चाहता था। वो खुलेआम अपने भाई की पत्नी से संबंध बनाने लगा। लोग भी उनके बारे में तरह-तरह की बातें करते थे, लेकिन जीजा और साली दोनों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा।
पीड़ित ने क्या कहा?
पीड़ित ने कहा- जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरी पत्नी ने मेरे भाई के साथ मिलकर मुझे बुरी तरह पीटा। मैंने उन्हें प्यार से समझाने की कोशिश भी की। लेकिन वो दोनों नहीं सुधरे। हमारी सात साल की बेटी है। मैंने बेटी का उदाहरण भी लिया और कहा कि सुधर जाओ, अब तुम एक बेटी की मां हो। लेकिन पत्नी पर इसका कोई असर नहीं हुआ। मेरा भाई और मेरी पत्नी अक्सर हनीमून के लिए नेपाल जाते थे। लेकिन इस बार मुझे पता चल गया। मैं भी वहां पहुंच गया। मैंने दोनों को होटल में आपत्तिजनक हालत में पाया। मैं चाहता हूं कि दोनों को उनके किए की सजा मिले। पुलिस ने कहा- दोनों वैध दस्तावेजों के साथ होटल में रुके थे। पति की शिकायत पर कार्रवाई की गई, स्थानीय जनप्रतिनिधि की पहल के बाद उनसे बांड भरवाकर वापस भेज दिया गया।