India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: भर्ष्टाचार! ये वो शब्द है जिससे भारत का रिश्ता काफी पुराना है। वहीँ जैसे जैसे दौर बदलता जा रहा है वैसे वैसे भ्रष्टाचार के तरीके भी बदल रहे हैं लेकिन भर्ष्टाचार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। ऐसा बिलकुल नहीं है कि सरकार ने कभी भ्रष्टाचार को लेकर कदम नहीं उठाए या सख्त ना हुआ हो। फिर भी जिस तरह से हर बार किसी न किसी तरह भ्रष्टाचार के मुद्दे सामने आ रहे हैं वो बेहद ही शर्मनाक हैं। वहीँ एक बार फिर सरकार और एजेंसियों ने कई भ्रष्ट अधिकारीयों की हरकतों पर से पर्दा उठा दिया है।
दरअसल,कुछ ही दिन पहले मध्य प्रदेश में सरकारी बाबू के पास करोड़ों की संपत्ति मिली थी। वहीं अब ऐसा ही मामला बिहार से सामने आ रहा है। जी हाँ बिहार के नालंदा में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, यहां एक ऐसा अफसर पकड़ा गया है, जिसे महंगे जूते पहनने का शौक है। यही नहीं बल्कि करोड़ों के गहने, जमीनें भी इस अधिकारी की जरूरत है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने नालंदा के डीटीओ के ठिकानों पर अचानक छापेमारी की है।
- मिला अंधाधुन पैसा
- जारी है कार्रवाई
पूंछ राजौरी में शहीद हुए सिपाही निशांत मलिक की बहन को कनिष्ठ अभियंता के रूप में दिया नियुक्ति पत्र
मिला अंधाधुन पैसा
दरअसल, स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कपूर दास के ठिकानों पर अचानक छापेमारी की। भ्रष्टाचार कर धन कुबेर बने एक बड़े अफसर पर यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है। लेकिन इस अधिकारी के पास इतनी संपत्ति मिली कि पूरी टीम खुद दंग रह गई। बता दें, स्पेशल यूनिट की टीम ने आय से अधिक करीब 94 लाख रुपये से जयदा संपत्ति का मामला सामने आने के बाद डीटीओ के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया है।
Salary in NDA: देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा! क्यों है इसकी इतनी मांग और कितनी मिलती है सैलरी?
जारी है कार्रवाई
वहीँ फिर नालंदा में डीएसपी चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में स्पेशल बिजनेस यूनिट की टीम ने उनके ठिकानों पर भी छापेमारी शुरू कर दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी छापेमारी का सिलसिला जारी है। वहीँ पटना में भी स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम भ्रष्ट डीटीओ के आवास पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान विजिलेंस की टीम को डीटीओ के ठिकानों के महंगे गहनें समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।