India News Bihar (इंडिया न्यूज) Bihar News: बिहार के उमगांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन दोस्तों के बीच रील बनाने का शौक जानलेवा साबित हुआ। वीडियो बनाते समय गलती से चली गोली ने 14 वर्षीय इंदल कुमार की जान ले ली। यह हादसा तब हुआ जब तीनों दोस्त हथियार लेकर रील बना रहे थे। अचानक गोली चल गई, जो इंदल के पेट में लगी, और वह वहीं गिर पड़ा। जानकारी के मुताबिक घटना के बाद घबराकर बाकी दोनों दोस्त घबरा कर मौके से भाग गए।
परिवार में मचा कोहराम
इंदल के माता-पिता ने जब उसे जमीन पर गिरा देखा तो वे तुरंत उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश में लगे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और इंदल के परिवार में कोहराम मच गया है। इंदल की मां ने इस घटना को हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन बच्चों के पास हथियार कहां से आए। इस मामले में घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
बच्चों के परिजनों को लिया हिरासत में
गुस्साए ग्रामीणों ने बाकी दोनों लड़कों को बंधक बना लिया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों लड़कों को छुड़ाया।
पुलिस ने दोनों आरोपित लड़कों के माता-पिता को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिरकार यह हथियार बच्चों के पास कैसे पहुंचा।
Read More: आसमान में दिखने वाला खुबसूरत मंजर होगा धरती के विनाश का कारण, क्या 2013 की तरह फिर मचेगी तबाही