India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार डीजीपी विनय कुमार (DGP Vinay Kumar) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानाकारी देते हुए कहा कि नवंबर में बिहार पुलिस ने कुल मिलाकर 300526 की गिरफ्तारी हुई है। इन गिरफ्तारियों के साथ पुलिस ने 93 नियमित हथियार, 4861 बेड हथियार, 165 देसी बम, 632 कारतूस, 604 डेटोनेटर बरामद किए हैं।

फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे आरोपी

DGP ने आगे जानकारी दी कि आने वाले दिनों में आरोपी जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इसको लेकर गृह विभाग तैयारी कर रहा है। विभाग राज्यके जेलों में रह रहे आरोपियों को मोबाइल के इस्तेमाल से रोकने के लिए “टावर ऑफ हॉर्मोनियस कॉल ब्लॉकिंग सिस्टम” लगाने की प्रक्रिया पर काम करेगी।

CM YOGI: बेसहारा बेटियों घर देंगे Yogi, इन चीजों की मिलेगी Free सुविधा, इन जिलों के नाम आए सामने

DGP ने आगे बताया कि राज्य के 41 जेलों में फ्रिस्किंग रूम बनाने और सुरक्षा को लेकर आधुनिक मशीनों को खरीदने की विभाग ने निर्देश दिए हैं।

शाहिदों के परिजनों को मिलेगी मदद

आपको बता दें कि गृह विभाग ने शाहिद सैनिकों के परिजनों को दी जाने वाले आर्थिक सहायता राशी को 1 लाख से बढ़ा कर 2 लाख रुपये कर दिया गया है। इसी के साथ बिहार निवासी सैनिकों की शौर्य पुरस्कार विजेताओं को दी जाने वाली नकद राशि को भी बढ़ा दिया गया है. परमवीर चक्र पुरस्कार की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ कर दी गई है.