India News (इंडिया न्यूज़), Shakti, पटना: बिहार के आरा में ओवरलोडिंग बालू परिचालन के खिलाफ खनन विभाग के द्वारा नकेल कसने की कार्रवाई का दांव आज उस वक्त उल्टा पड़ गया है, जब खनन विभाग के द्वारा ओवरलोडिंग परिचालन के खिलाफ चलाई जा रही विशेष छापेमारी अभियान के बीच ट्रक चालकों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कोईलवर सोन नदी पर बने सिक्सलेन पुल से संदेहास्पद स्थिति में एक ड्राइवर पुल के नीचे गिर गया। इंडिया न्यूज के संवाददाता शख्ति के मुताबिक, ट्रक चालक को ढुढ़ने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा लागातार प्रयास किया जा रहा है। काफी अंधेरा होने की वजह से लापता चालक की खोजबीन करने में मुश्किल हो रहा है।

गुस्साए लोगों ने न्यू सिक्सलेन पुल को किया जाम

पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से टॉर्च के रोशनी में सोन नदी की तेज धारा के बीच पुल से नीचे गिरे ड्राइवर को ढुढ़ने का प्रयास कर रही है। मगर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। दरअसल, यह घटना कोईलवर थाना क्षेत्र स्थित सोन नदी पर बने सिक्सलेन पुल की है। इधर जैसे ही अन्य ट्रक चालकों और लापता ट्रक ड्राइवर के परिजनों को घटना की जानकारी मिली उनके बीच कोहराम मच गया। घटना से गुस्साए लोगों ने कोईलवर स्थित आरा-पटना फोरलेन पर बने न्यू सिक्सलेन पुल को जाम कर दिया।

ट्रक चालक की खनन विभाग के ड्राइवर के साथ नोकझोंक

सड़क जाम किए लोगों के मुताबिक, खनन विभाग के द्वारा आज ओवरलोडिंग बालू परिचालन को लेकर धरपकड़ की जा रही थी। इसी बीच पटना जिले के बिहटा पाली के रहने वाला ट्रक चालक की खनन विभाग के ड्राइवर के साथ नोकझोंक हुई। जिसके बाद उन्हीं लोगों द्वारा ट्रक चालक को पुल के नीचे फेंक दिया गया है। जबकि कुछ लोग ये बता रहे हैं कि ओवरलोडिंग बालू परिचालन के खिलाफ वाहनों की धरपकड़ के दौरान ट्रक ड्राइवरों में हड़कंप मच गया है। मौके पर वह अपनी गाड़ी खड़ी कर भागने लगे। जिसमें लापता ट्रक ड्राइवर भागने के क्रम में पुल के ऊपर से नीचे गिर गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक चालक खुद पुल से नीचे गिर गया है या फिर खनन विभाग के कर्मियों के बीच नोकझोंक में उसे पुल के नीचे धकेल दिया गया है।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

वहीं सड़क जाम और घटना की सूचना मिलने के बाद कोईलवर थाना और बिहिटा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां सड़क जाम किए ट्रक चालक और परिजनों के गुस्से के सामने पुलिस मुकदर्शक बन खड़ी दिखी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया, मालूम चला है कि एक ट्रक ड्राइवर सिक्सलेन पुल से नीचे गिर गया है। जिसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर पुल से कैसे गिरा है ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कुछ लोग माइनिंग के ड्राइवरों के द्वारा ट्रक चालक को पुल से नीचे धकेलने की बात कह रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग यह बता रहे हैं कि खनन विभाग के छापेमारी के दौरान मची भगदड़ में ट्रक चालक उनके नीचे गिर गया है। ट्रक चालक कहां गया है और उसका क्या नाम है यह भी अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।