India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में सियासी हलचल के बीच बड़े पैमाने पर IAS का भी तबादला हुआ है। जानकारी के मुताबिक 45 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को पटना का नया डीएम बनाया गया है। वहीं मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, भागलपुर समेत कई जिलों में भी डीएम बदल दिए गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग
मिल रही जानकारी के मुताबिक पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को सीएम सचिवालय में ड्यूटी दिया गया है। इसे लेकर आज (शुक्रवार) सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से नोटिस जारी की गई है। बता दें कि चंद्रशेखर सिंह का नाम सीएम नीतीश के करीबीयों में जाना जाता है। गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का जिलाधाकारी बनया गया है। वहीं, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी बनया गया है।
सियासी घमासान शुरू
बिहार में सियासी उथल-पुथल की खबरें एक हफ्ते से चल रही हैं। लेकिन, जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती से एक दिन पहले बीजेपी ने मास्टर स्ट्रोक खेला और बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया। बीजेपी ने दिग्गज समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है। इसके बाद श्रेय लेने की राजनीति शुरू हो गई और तीनों पार्टियों बीजेपी, राजद और जेडीयू के नेता आपस में भिड़ गए।
Also Read:
- Girls Will Be Girls Review: ऋचा चड्ढा और अली फजल के पहले प्रोडक्शन की फिल्म का रिव्यू आया सामने, मां-बेटी के रिश्ते की है…
- Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर काजोल ने कर्तव्य पथ से शेयर की पुरानी तस्वीर, कैप्शन में लिखी ये बात