India News (इंडिया न्यूज),Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज से टोल प्लाजा कर्मियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि लंबे जाम में फंसे होने की वजह से एक महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू  कर दी है।

टोल प्लाजा पर लगा जाम बना मौत का कारण

मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बरहिमा गांव का है, जहां प्रसूति महिला गरिमा पांडेय को लेबर होने की वजह से परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी बीच टोलर प्लाजा पर जीम होने की वजह से गर्भवती महिला जाम में घंटों जाम में तड़पती रही है। जाम के कारण अस्पताल पहुंचने में देरी हो गयी और नवजात ने गर्भ में ही दम तोड़ दिया।
ऑस्टेलिया में खेल के थक गए राहुल! कर डाली ये मांग, अब BCCI ने खिलाड़ी पर ले लिया बड़ा फैसला

जानें क्या है पूरा मामला

जाम होने के कारण परिजनों ने टोल प्लाजा के कर्मियों से निवेदन किया, लेकिन उनकी गुहार सुनने की बजाय कर्मियों ने विवाद खड़ा कर दिया। जिस कारण बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गयी। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
बीजेपी और कांग्रेस का वार-पलटवार, संविधान को लेकर कांग्रेस की बड़ी रैली की तैयारी

नहीं सुनी कोई भी गुहार

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने टोल प्लाजा के प्रबंधक और कर्मचारियों से मदद की गुहार लगायी, लेकिन उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं मिली। महिला प्रसव के दर्द से तड़पती रही। इसी लापरवाही के चलते अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई और शिशु की मौत हो गई। इस घटना से आहत महिला के परिजन सोनू पाण्डेय ने टोल प्लाजा के प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा, कृष्ण मोहन मिश्रा और अन्य कर्मियों के खिलाफ सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इसपर पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।