India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: देश में अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। सारी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है। इसी बीच लोजपा (आर) के नेता चिराग पासवान ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि जमुई और हाजीपुर दोनों सीटों से लोजपा (आर) के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे।

  • जमुई और हाजीपुर दोनों सीटों पर उम्मीदवार
  • बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़गे (Bihar News)

मां को यहां से चुनाव लड़ाने की तैयारी

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं जमुई की जनता को निराश नहीं कर सकता हूं। साथ ही उन्होंने कि वो कोशिश में लगे हैं कि वो खुद जमुई से 2024 को लोकसभा चुनाव में लड़ सकें। लेकिन ये आने वाले परिस्थिति पर निर्भर करता है। इसी के साथ उन्होंने साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में जमुई और हाजीपुर दोनों सीटों पर लोजपा (आर) के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वो कोशिश करने में लगे हैं कि उनकी मां हाजीपुर से चुनाव लड़ें। लेकिन अगर परिस्थिति बनती है जब उनकी मां हाजीपुर नहीं जाती हैं या चुनाव लड़ने को तैयार नहीं होती हैं तो ऐसे में संसदीय बोर्ड के फैसला स्वीकार होगा।

जमुई से नौ साल का रिश्ता

साथ ही चिराग ने कहा कि पिछले नौ सालों से जमुई से उनका जो रिश्ता रहा है वहीं आगे भी रहेगा। चाहे वो खुद जमुई से चुनाव लड़ें या नहीं। उन्होंने साफ कर दिया कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता अगर जमुई से चुनाव लड़ता है तब भी उनका प्यार जमुई के साथ वैसा ही रहेगा। जैसा पिछले नौ सालों से बना रहा है। उन्होंने कहा कि लोजपा (आर) बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर बात की जा रही है। इसे लेकर अभी कुछ भी बोलना गठबंधन धर्म के खिलाफ होगा।

Also Read: