India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी इलाके में महाशिवरात्रि 2025 की रात उपद्रवियों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने एक मंदिर में शिव-पार्वती की मूर्तियों तक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। साथ ही मंदिर के पास स्थित एक झोपड़ी में आग लगा दी, उपद्रवियों की इस हरकत से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया। स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही DM और SP भी मौके पर पहुंचे।
कोसली में DTP की बड़ी कार्रवाई, अवैध दुकानों को किया गया ध्वस्त, भारी पुलिस बल पहुंचा
जानें, क्या है पूरी घटना का मामला
बता दें कि यह पूरी घटना बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव की बताई जा रही है। 26 फरवरी की देर रात कुछ उपद्रवियों ने स्थानीय मंदिर में शिव, पार्वती, कार्तिकेय समेत अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी लोगों को आज सुबह लगी। जैसे ही लोगों को खबर लगी तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। यह पूरा मामला जंगल की आग की तरह गांव में फैल गई। सदर डीएसपी राम कृष्ण के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
Stray Dogs Attack: आवारा कुत्तों का आतंक, महिला पर किया हमला, जानिए जान बच भी पाई या नहीं
आपको बता दें कि मंदिर में घुसे उपद्रवियों ने मंदिर से भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की मूर्तियां निकालकर बाहर फेंक दीं। कुछ मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे। दोनों वरीय अधिकारियों ने पुलिस को मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिए हैं। DSP ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि यह असामाजिक तत्वों का काम है। अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह आतंकी तत्वों का काम है। उन्होंने इलाके में पुलिस चौकी खोलने की मांग की है।