India News (इंडिया न्यूज), Laul Prasad Yadav: बिहार में राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के एक विवादित बयान के बाद राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा की राज्यसभा सांसद और बिहार महिला मोर्चा की अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते हुए क्या वे “नयन सुख” लेने जाते थे? उन्होंने कहा कि जब महिलाओं का अपमान होता है, तो वे दुर्गा चंडी का रूप ले लेती हैं, और ऐसे लोग राक्षसों की तरह नष्ट हो जाते हैं।

लालू यादव महिलाओं से मांगे माफी

धर्मशिला गुप्ता ने आगे कहा, “लालू यादव और तेजस्वी यादव का अंत करीब है, नारी शक्ति 2025 में चुनाव में इनका जमानत जब्त कराएगी। एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी। अगर लालू यादव महिलाओं से माफी नहीं मांगते, तो बिहार महिला मोर्चा मातृशक्ति आंदोलन करेगी।”

Laul Prasad Yadav: ‘महिला अपमान होने पर चंडी का…’, BJP नेता ने राजद सुप्रीमों पर बोला हमला, कहा- ‘लालू यादव को है नयन सुख का पुराना एक्सपीरियंस’

लालू के किस बयान पर छिड़ी बहस

गौरतलब है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवाद यात्रा पर लालू यादव ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “जाने दीजिए, नयन सुख लेने जा रहे हैं।” इस बयान के खिलाफ जदयू की महिला विंग ने भी विरोध शुरू कर दिया है और पार्टी दफ्तर से लेकर इनकम टैक्स भवन तक प्रतिरोध मार्च निकालने की योजना बनाई है।

उपमुख्यमंत्री ने लालू पर साधा निशाना

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस बयान को लेकर लालू यादव पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “लालू यादव का बयान उनके मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति को दर्शाता है। उन्हें इलाज की जरूरत है, क्योंकि उनका शरीर ही नहीं, मानसिक स्थिति भी बिगड़ चुकी है।”

Mahakumbh 2025: ‘आप महाकुंभ में उत्तर प्रदेश आए…’, CM योगी ने नीतीश कुमार को भेजा न्योता, कही ये बात

सम्राट चौधरी ने ममता पर सवाल उठाए

साथ ही सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन के संदर्भ में ममता बनर्जी को गठबंधन की कमान सौंपे जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “गठबंधन पहले भी अस्तित्व में नहीं था और अब भी कुछ खास नहीं होगा। ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री घोषित करने की बात महज बंगाल चुनाव को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।”

बिहार की राजनीति में बयानबाजी तेज

राजनीतिक विवादों का असर चुनावी मैदान पर इस विवाद के बाद बिहार में राजनीतिक गतिविधियां और तेज हो गई हैं। जहां एक ओर भाजपा और जदयू ने लालू यादव के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, वहीं राजद इसे अपनी राजनीतिक ताकत को बढ़ाने के एक प्रयास के रूप में देख रहा है। अगले कुछ महीनों में बिहार में चुनावी माहौल गर्म होने के साथ-साथ यह बयानबाजी और बढ़ सकती है।