India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू से गहरा नाता रहा है. इसमें लालू के बाद अब उनके लड़के तेजप्रताप यादव भी बखूबी साथ निभा रहे हैं. तेजप्रताप अपनी हास्यास्पद बयानबाजी और धार्मिक टिप्पणियों को लेकर भी आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. लेकिन अबकी बार यादव के साथ कुछ ऐसी घटना घट गई है. जिसने उन्हें गहरी चिंता में पहुंचा दिया है.
दरअसल नेता जी ने प्रदेश के भागलपुर में रहने वाले आर्यमान नाम के शख्स पर उनका नाम लेकर फर्जी तरीके से उगाही करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है की डॉक्टर आर्यमान उनके नाम लेकर लोगों से चंदा ले रहा है. जिसके चलते वो मानसिक रूप से परेशान हो रहें हैं. यादव ने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि आरोपी उनके भागलपुर में आने के झूठे पोस्टर भी लगवा रहा है. वैसे तेज प्रताप आए दिन कुछ ना कुछ अटपटा या चटपटा बयान भी देते रहते हैं जैसे की हमारे उपर साजिश रचने वालों के उपर सुदर्शन चक्र चलेगा, हम पुल बनाते हैं और बीजेपी उसे गिरा देती है, तो कभी कहते हैं कि नीतीश चाचा के लिए घर के बाहर नो एंट्री का बोर्ड लगवाएंगे.
सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून
वैसे तेज प्रताप का बेबाकी से बोलने का अंदाज अपने पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जैसा , हालांकि उन्हें बाप की तरह राजनीति में सफलता मिल नही पाई. खैर तेज प्रताप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव लालू के बड़े बेटे हैं, जिनके छोटे भाई तेजस्वी इस समय बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता की भूमिका में हैं.
अगर फटा परमाणु बम तो कैसा होगा नजारा? देखें भविष्य का भयानक दृश्य