India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: दिल्ली से पटना पहुंचते ही राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर कहा कि सरकार को उचित लगा तो राष्ट्रपति शासन लगाया है। वहां व्यवस्था को ठीक करने के लिए यह जरूरी था। लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मेरे रहते बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी, जिस पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जिन दिनों फॉर्म में थे बिहार में घूम-घूम कर गरज रहे थे।

आज इनके पास ताकत नहीं

उन्होंने आगे कहा कि उन दिनों उनकी पार्टी की सीट 22 तक सिमट कर आ गई थी। आज क्या बोलेंगे आज तो इनके पास ताकत है न उनको जनता का समर्थन है। बोलने वाले बोलते हैं, लेकिन उनका कोई मतलब नहीं है। अगली बार भी विधानसभा चुनाव में इंडिया की सरकार बनेगी और दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाएगी। लालू जी को भी उनकी हैसियत पता लग जाएगी।

यूपी BJP के नए जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर बड़ी अपडटे, इस दिन हो सकती है पेश

संसद तय करेगा फैसला

तो वहीं, नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को राजनीति में आने की चर्चा चल रही है जिस पर उन्होंने कहा कि ऑथेंटिक बातें आने दीजिए फिर कुछ कहा जाएगा, वहीं जेपीसी को लेकर संसद में हंगामा किए जाने पर उन्होंने कहा कि जेपीसी की रिपोर्टर सदन में पेश हुई है। बहस होगी, बात विवाद होगा, उसके बाद सरकार के प्रस्ताव के हिसाब से अंत में जो संसद तय करेगा वह फैसला होगा।