India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को उन्होंने बयान देते हुए तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। ऐसे में, विजय सिन्हा ने कहा, “गुंडों को पालने वाले लोग ही ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं।”
Bihar Weather: हवाओं ने बढ़ाई ठंडक! तापमान में भी गिरावट, जानें IMD रिपोर्ट
गुंडों को पालकर रखते हैं- विजय कुमार सिन्हा
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आपके पिता लालू प्रसाद यादव ने बिहार में गुंडाराज और जंगलराज की शुरुआत की थी। अब आप उनसे भी दो कदम आगे निकल गए हैं। आपके नेतृत्व में गुंडों का हौसला और बढ़ा है।” उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराध और हिंसा को बढ़ावा देने में उनकी बड़ी भूमिका है। बता दें, संभल हिंसा का असर बिहार की राजनीति में भी दिखने लगा है। चारों और इस घटना पर काफी चर्चा जारी है।
सियासी पारा हुआ हाई
राजनीतिक दल एक-दूसरे पर बयानबाजी में जुटे हैं। ऐसे में, विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर गुंडों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा, “गुंडाराज लाने का श्रेय इन्हें ही जाता है।” संभल हिंसा के मुद्दे पर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जहां एक ओर विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने इसे भाजपा की विफलता बताया है। दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बिहार की सियासत को गर्माए हुए है।
सीएम मोहन यादव की लंदन यात्रा, दोनों देशों के रिश्तों को लिविंग ब्रिज की दी संज्ञा