India News (इंडिया न्यूज), Bihar NIA Raid: बिहार में 19 फरवरी की सुबह NIA की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। NIA ने भागलपुर और भोजपुर जिले में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की है। खबरों की माने तो भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के छापेमारी की गई। तीनों जगहों पर अहले सुबह एक साथ छापेमारी की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी दिल्ली से आए अधिकारियों ने की। जाली नोट और आतंकी कनेक्शन को लेकर यह कार्रवाई की गई।
RJD का निकला पोस्टर… निकली योजना, बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार नौकरी तो पेंशन में होगी बढ़ोतरी
NIA को मिली विस्फोटक जानकारी
बता दें कि कोरान डिहारी टोला निवासी अख्तर हुसैन के पुत्र मोहम्मद वारिस को करीब 5 महीने पहले जाली नोटों के साथ मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने का शक जताया जा रहा है। भागलपुर में NIA ने एक आरोपी के घर छापेमारी की, जहां से जाली नोट और विस्फोटक से जुड़ी जानकारी मिली थी। छापेमारी के लिए आई NIA की टीम में इंस्पेक्टर और डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल थे। स्थानीय पुलिस ने भी NIA की टीम की मदद की।
आपको बता दें कि दिल्ली और पटना से आई NIA टीम ने इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर में मोहम्मद सद्दाम के घर की तलाशी करना शुरू किया तो उस वक्त घर पर सद्दाम के पिता मोहम्मद मसिउज्जमा और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। इसी के साथ NIA ने आरा में भी दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। आरा में NIA की टीम ने जाली नोट के कारोबार के सिलसिले में सहार थाना क्षेत्र के कोरान डिहारी टोला और चौरी थाना के छतरपुरा में छापेमारी की।