India News (इंडिया न्यूज), Ara Junction: महाकुंभ जाने वाले लोगों की रेलवे स्टेशनों पर भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है। दूसरी तरफ भोजपुर जिले के दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन ने रेल पुलिस के साथ मिलकर मोर्चा संभाल रखा है। 26 फरवरी को महाकुंभ में आस्था की आखरी डुबकी लगने वाली है। इसी के चलते बिहार के सभी ट्रेन के स्टेशनों पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। हर कोई ट्रेन में सवार होकर महाकुंभ जाना चाहता है।
खान सर ने दी सरकार को चेतावनी! दोबारा परीक्षा कराएं, वरना… झेलना पड़ेगा छात्रों का गुस्सा
प्रशासन की लोगों से अपील
तो वहीं, स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी इस भीड़ को देख मूकदर्शक बनी नजर आ रही है। लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए भोजपुर जिला प्रशासन ने आज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए हैं। भोजपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कई वरीय अधिकारियों के साथ आरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए।
स्टेशनों पर नहीं थम रही भीड़
इसी के साथ, जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो धैर्य रखें और आराम से ट्रेन से प्रयागराज की यात्रा करें। ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। वहीं, आने वाली भीड़ को देखते हुए भोजपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने आरा रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात कर दिए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे, लेकिन यह सारे दावे उस समय फेल हो गए, जब रात में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। स्टेशन पर भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। अब देखना अहम होगा कि इस तरह की भीड़ कब थमेगी।