कई लोग गंभीर, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

इंडिया न्यूज, पटना:

Bihar Poisonous liquor बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक मौतों का आंकड़ा 28 पहुंच चुका है। गोपालगंज में बुधवार को जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत के बाद गुरुवार से शुक्रवार तक अकेले पश्चिम चंपारण के नौतन में ही 15 की लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि बिहार में शराब पर बैन है। इसके बावजूद शराब पीने से मौतों का सिलसिला पिछले दो दिन से लगातार जारी है।

Bihar Poisonous liquor इस वर्ष अब तक 93 मौतें

राज्य में इस वर्ष अब तक जहरीली शराब पीने से करीब 93 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी घटनाओं को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी को फेल बताते हुए सरकार पर हमलावर है तो सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने कहा है कि मुख्यमंत्री अवैध शराब की घटनाओं को लेकर गंभीर हैं।

Bihar Poisonous liquor शराबबंदी के बावजूद खत्म नहीं हुई समस्या

तथ्य यह भी है कि शराबबंदी के बाद से बिहार में अब तक जहरीली शराब से हुई करीब 128 मौतों में सर्वाधिक 93 इस में ही हुई हैं। इसके पहले शराबबंदी के बाद साल 2016 से 2020 तक जहरीली शराब के कारण 35 लोगों की मौत हुई थी। पश्चिम चंपारण के नौतन गांव के लोगों की मानें तो सब लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। कई लोग गंभीर हैं, इसलिए मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।

Read More : Drinking Poisonous Liquor in Bihar तीन की मौत, तीन गंभीर

Read More : Food Poisoning In 71 People ऐसा क्या खाया कि 71 लोगों को हो गई फूड प्वाइजनिंग

Connect With Us : Twitter Facebook