India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र में एक भूमि विवाद के दौरान पुलिस टीम पर घर के अंदर से पथराव किया गया। घटना गुरुवार की शाम की है, जब पुलिस भूमि का सीमांकन करने के लिए एक टीम लेकर मौके पर पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक, विवादित जमीन पर सीमांकन करने के दौरान जब पुलिसकर्मियों ने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो अंदर से पथराव शुरू हो गया।
क्या है पूरा मामला
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से घर का मेन गेट उखाड़ दिया और अंदर घुस गई। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान महिलाओं समेत अन्य लोगों को लाठी से पीटा गया, और एक पुलिसकर्मी ने गुस्से में आकर महिलाओं के मुंह पर मुक्का भी मारा। इस पूरे हंगामे में पीरो थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को एक कुत्ते ने काट लिया, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी और एक राहगीर घायल हो गए।
Bihar BPSC Protest: प्रशासन की मुस्तैदी से रेल चक्का नहीं हो सका जाम, तो सड़क पर बैठे पप्पू यादव के समर्थक
सभी का इलाज पीरो अस्पताल में चल रहा है। बताया गया है कि यह विवाद 10 डिसमिल भूमि को लेकर था, जिसे रामाधार प्रसाद ने खरीदी थी, लेकिन कलावती देवी और उनके परिवार के सदस्य इसे अपना बताते हुए अदालत में केस दायर कर चुके थे, जो खारिज हो गया था। इसके बाद पुलिस ने सीमांकन का आदेश दिया था, जिसके चलते यह हंगामा हुआ।
सीओ लखेंद्र कुमार ने बताया
वहीं, सीओ लखेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने जमीन का सीमांकन कराया और वहां दीवार बनाकर घेराबंदी की। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।