India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: बिहार के औरंगाबाद जिले में साइबर ठगी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी रविवार (12 जनवरी, 2025) की देर रात हुई। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी टाटा कैपिटल और धनी फाइनेंस के कर्मचारी बनकर लोगों को 2% ब्याज पर लोन देने का झांसा देते थे। वे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे लेते थे और बाद में ग्राहक के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर देते थे।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की पहचान जहानाबाद जिले के सुनील कुमार और भोजपुर जिले के अभिषेक कुमार के रूप में की है। आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कर्नाटक राज्य से फर्जी मोबाइल नंबर प्राप्त किए थे, ताकि वे अपने ठगी के नेटवर्क को चलाते रह सकें।

Bihar Politics: ‘बिहारियों को ही दिल्ली में …’,अब इस नेता ने क्यों कसा केजरीवाल और तेजस्वी यादव पर तंज

इस मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए इन आरोपियों को ट्रैक किया। साइबर डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में जांच टीम ने संदिग्ध नंबर की लोकेशन दाउदनगर में पाई और फिर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी ठगी की पूरी योजना को पुलिस के सामने खोल दिया।

साइबर पुलिस ने कई गिरोह का किया पर्दाफाश

इसके पहले भी साइबर पुलिस ने कई ऐसे ठगों को पकड़ा है जो कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से फर्जी सिम कार्ड्स का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा दे रहे थे। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से एक बार फिर साइबर ठगी के नेटवर्क को बड़ी चोट पहुंचाई गई है, जो समाज में बढ़ते हुए साइबर अपराध के प्रति एक सख्त संदेश है।

शिव की नगरी में भक्ति का अनूठा संगम, विशाल जनसमूह ने अपनी श्रद्धा और भक्ति का किया प्रदर्शन