India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी और एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “बीजेपी का सिर्फ एक ही मकसद है – सरकार में बने रहना, चाहे जनता का भला हो या न हो।” तेजस्वी ने बिहार में बीजेपी की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि “यहां एक नहीं, बल्कि चार गुट बन चुके हैं। जमीनी स्तर पर तालमेल पूरी तरह खत्म हो चुका है।”

बिहार विकास के मामले में पीछे, सरकार विफल

तेजस्वी यादव ने बिहार की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि “साक्षरता दर के मामले में बिहार सबसे पीछे है। प्रति व्यक्ति आय और किसानों की हालत भी दयनीय है। बेरोजगारी, पलायन और गरीबी जैसे मामलों में बिहार आज भी पिछड़ा हुआ है।” उन्होंने कहा कि “जनता ने एनडीए को बहुत मौके दिए, लेकिन हर बार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हुआ। हर बजट में बिहार की अनदेखी की गई।”

BSEB Bihar Board Result 2025: अब इंतजार हुआ खत्म! 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख आई सामने, यहां करें चेक

नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि “जब गाड़ी पुरानी हो जाती है, तो धुआं छोड़ने लगती है और प्रदूषण फैलाती है। अब जनता भी देख रही है कि किसने उसके साथ विश्वासघात किया है।” तेजस्वी ने 2020 के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि “हम लोग जीत चुके थे, लेकिन हेराफेरी की गई, फिर भी अंतर बहुत कम था। बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है।”

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नीतीश कुमार को दैविक शक्ति वाला नेता बताए जाने पर तेजस्वी ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “जब बीजेपी को लात मारते थे, तब कौन-सी शक्ति दिखती थी? पहले क्या दिखता था?”

जनता बदलाव के लिए तैयार

तेजस्वी यादव ने अपने कार्यक्रम के आखिरी चरण की जानकारी देते हुए कहा कि “अब बिहार की जनता स्थिर और नया सरकार चाहती है। बिहार के लोग अब किसी को धोखा नहीं देना चाहते, बल्कि एक नई दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं।”

Bihar Politics: “बीजेपी में गुटबाजी, नेता इस्तेमाल के बाद बेकार”, आरके सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव का तंज