India News Bihar (इंडिया न्यूज) Bihar Politics News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर बुधवार यानी 2 अक्टूबर 2024 को अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे। वहीं पीके की पार्टी के ऐलान से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने पीके के पार्टी गठन पर तंज कसा।
प्रशांत किशोर बिहार में हवा बेच
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार में हवा बेच रहे हैं। वो सपने बेच रहे हैं। उनका बिहार से कोई लेना-देना नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि हम कोसी के पानी पानी हो गए हैं। वहीं पूरा उत्तर बिहार बाढ़ की चपेट में है। ऐसे में हाहाकार मचा हुआ है और प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि उन्हें बिहार की बहुत चिंता है। उन्हें बिहार की जनता से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें सिर्फ पार्टी की चिंता है
पटना में अपनी नई पार्टी का ऐलान
वो मैनेजमेंट से आ रहे हैं।वो सपने बेच रहे हैं, उनकी पार्टी पर कोई क्यों यकीन करेगा। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में चुनाव लड़ने के लिए आज पटना में अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं जन सुराज का ऐसा दावा है कि बिहार में करोड़ लोग मिलकर राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं।
CM नीतीश और PM मोदी पर तेजस्वी यादव का तीखा वार, बोले- प्रधानमंत्री जी, बिहार भारत में है…