India News(इंडिया न्यूज)Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के गया के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने छपरा में अपने बेटे को लॉन्च किया और कहा कि अगर आप उसे सीएम बना देंगे तो बिहार चमक जाएगा। मैंने ये किया, मैंने वो किया. मैं असली बात नहीं बता रहा हूं। 30 और 35 साल के लड़के-लड़कियां हैं. उन्हें भी पता चल गया है कि आरजेडी के राज में जब पति-पत्नी शादी करके लौटते थे तो उन्हें उतार दिया जाता था और गाड़ी छीन ली जाती थी। क्या यही विकास का मॉडल होगा?
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि लालू यादव अपने बेटे को उसके डीएनए के आधार पर लॉन्च करना चाहते हैं। क्योंकि बेटे के पास अपनी कमाई नहीं होती। इसलिए लूटपाट, बलात्कार, डकैती, आगजनी, फिरौती आपके डीएनए में है। ये सब आपके (लालू के) रोजगार के मॉडल हैं। अब बिहार में डबल इंजन की सरकार है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार है।
MP News: MP के इस तालाब में युवक की लाश मिलने पर मचा बवाल! कुंभ से लौटते समय…
‘आज का कोई युवा लालू का मॉडल नहीं अपनाएगा’
भाजपा नेता ने कहा कि पूरे उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने के लिए 17 पुल बनाए गए हैं। यह बदलता हुआ बिहार है जहां सड़कों का जाल बिछा है। यहां बिजली की उपलब्धता है। आने वाले समय में गया में टेक्सटाइल का नया रूप देखने को मिलेगा। क्योंकि अब बिजली, एयर जेट और बड़ी मशीनें आएंगी, अब नया परिवर्तन होगा। अब आज का कोई युवा लालू का मॉडल नहीं अपनाएगा। उस समय लोग कहते थे कि बेटा सो जा, गब्बर सिंह आ जाएगा। वैसे ही अब कहेंगे बेटा लालू के मॉडल को भूलकर भी मत देखना। उनके राज में बच्चों से कहा जाता था कि शाम होने से पहले घर वापस आ जाओ। यही उनका मॉडल था।
तेजस्वी के बयान पर तीखा पलटवार
तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार को कबाड़ गाड़ी कहे जाने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है क्योंकि उन्होंने गाड़ी नहीं देखी है, वे तो बैलगाड़ी वाले थे। यह गाड़ी बिहार सरकार और नीतीश कुमार की सोच है, नरेंद्र मोदी समर्थित सरकार है। बिहार में सड़कों का जाल है, रेल लाइनों का विकास है, बिजली है। अब लोग तेजी से चल रहे हैं और तेजी से काम कर रहे हैं। तेजस्वी की बातों से बिहार के लोग अब फिर से अंधेरे में नहीं रहेंगे, लालटेन युग में रहेंगे…अब सब कुछ उजाले में है।
‘बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी’
वहीँ, एक सर्वे में तेजस्वी यादव के बिहार के सीएम बनने के दावे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम किसी को बताने से नहीं रोक रहे हैं, यह पहाड़ खोदकर चूहा निकालने जैसा होगा। उनका एमवाई समीकरण अब खारिज हो चुका है। जो भी यह कह रहा है वह गलतफहमी में है। उन्होंने कहा कि यहां एनडीए की सरकार है और एनडीए की ही सरकार बनेगी। एनडीए सरकार में बिहार के सीएम का चेहरा कौन होगा, इस पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सीएम का चेहरा नहीं बताया।