India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics News: बिहार में जल्द की विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बजने वाला है। चुनाव से पहले NDA अपनी एकजुटता दिखाने में लगी हुई है, तो वहीं बिहार NDA में शामिल सभी दलों के नेताओं ने रैलियां निकालना शुरू कर दिया हैं। दूसरी तरफ खगड़िया जिले में NDA बिखरती के कागार पर आ गई है।
जुबानी जंग में अपशब्दों का इस्तेमाल
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी JDU के विधायक डॉ. संजीव कुमार और चिराग पासवान के सांसद राजेश वर्मा आपस में भिड़ गए हैं और बात अब गाली-गलौज तक पहुंच गई। खबरों की माने तो पूरा मामला खगड़िया में बन रहे मेडिकल कॉलेज को लेकर है। इस मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने के लिए दोनों नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों के बयानों की सियासी आंच राजधानी पटना तक पहुंच गई है।
जुबानी जंग में साधा निशाना
खबरों की माने तो यह विवाद माघी पूर्णिमा यानी 12 फरवरी से शुरू हुई थी। उस दिन खगड़िया सांसद राजेश वर्मा परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत स्थित डुमरिया बुजुर्ग गांव में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि थे। जहां सांसद राजेश वर्मा ने कहा था कि जो लोग मुझे बाहरी कहते थे, चुनाव के बाद ये बड़े लोग खुद बाहर हो जाएंगे। उनका इशारा परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार की ओर था। इसके बाद 15 फरवरी को संजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत में सांसद राजेश वर्मा का नाम लिए बगैर उनपर पलटवार किया था।
48 घंटे में बदलेगा बिहार का मौसम! इन इलाकों में बारिश की संभावना, IMD ने किसानों को किया Alert
आपको बता दें कि इस दौरान विधायक संजीव कुमार ने सांसद राजेश वर्मा पर निशाना साधते हुए गीदड़, ठग, चोर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन जिन लोगों के राजनीतिक दूध के दांत भी नहीं गिरे हैं, वे इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों को मैं सड़क पर लाऊंगा। मैं डॉक्टर हूं, ऐसे लोगों का इलाज अच्छे से करना जानता हूं। जरूरत पड़ा तो हथियार भी उठाऊंगा।
मुझे पता है ऐसे लोगों को कैसे ठीक करना है
JDU विधायक संजीव कुमार ने बिना किसी का नाम लिए निशाना साधते हुए आगे कहा कि जब कुत्ता बहुत भौंकने लगे तो उसे लात मारनी पड़ती है। जो रेलवे में चोरी का माल बेचकर धंधा चलाते हैं। मुझे पता है कि ऐसे लोगों को कैसे ठीक करना है। मैं गठबंधन में रहते हुए ऐसे लोगों से दूर रहना चाहता हूं।