India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने गृह मंत्री अमित शाह के विवादास्पद बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। राजद के नेताओं ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर अमित शाह का पुतला दहन किया और उन्हें “पागल मंत्री” करार दिया। इस मौके पर राजद के नेताओं ने यह आरोप लगाया कि अमित शाह और भाजपा के नेता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को नकारते हैं और उनके प्रति घृणा व्यक्त करते हैं।
क्या बोले लालू प्रसाद यादव
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव ने अपने बयान में कहा, “गोलवलकर के अनुयायी हमेशा से ही बाबा साहेब अंबेडकर को मानने से इंकार करते रहे हैं। अब वे खुले तौर पर अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। इन नेताओं की शब्दों और शारीरिक भाषा से यह स्पष्ट होता है कि वे अंबेडकर के खिलाफ घृणा रखते हैं।”
Saket Murder: CCTV ने लगवाई हथकड़ी! साकेत हत्याकांड मामले पर पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार
भाजपा पर साधा निशाना
लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा और संघ परिवार का खून ही सामाजिक असमानता, छूआछूत, और भेदभाव से भरा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि असली अंबेडकरवादी भाजपा से दूरी बनाए रखते हैं, और जो लोग भाजपा का समर्थन करते हैं, वे दरअसल गोलवलकर और आरएसएस के कट्टर अनुयायी हैं। राजद ने प्रधानमंत्री से मांग की कि अगर वे सचमुच बाबा साहेब अंबेडकर का सम्मान करते हैं, तो उन्हें अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए। राजद के नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगेंगे, वे लगातार आंदोलन करते रहेंगे।