India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने खगड़िया में बड़ा बयान दिया है, जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि बिहार में पहले भी ‘खेला’ हुआ है और आगे भी हो सकता है, क्योंकि राजनीति परिस्थितियों का खेल है। राजनीति में न कोई स्थाई दोस्त होता है और न ही स्थाई दुश्मन। राजद नेता के इस बयान से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है।
Delhi Assembly Election 2025: उम्मीदवारों को लेकर BJP में मंथन तेज! जानिए डिटेल में
CM नीतीश कुमार को लेकर कही बड़ी बात
बताया गया है, भाई वीरेंद्र ने कहा कि अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आते हैं, तो उस पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने ये दावा भी किया कि नीतीश कुमार भी इन शक्तियों से ऊब चुके हैं। दूसरी तरफ, यूपी पुलिस के फर्जी एनकाउंटर पर नाराजगी भी जताई गई। मता दें, यूपी पुलिस के एनकाउंटर में दो बिहारियों की मौत पर भाई वीरेंद्र ने कड़ी नाराजगी जताने से माहौल में तनाव बन गया है। उन्होंने कहा कि अपराध खत्म करने के लिए किसी की हत्या करना सही तरीका नहीं है। दोषी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा मिलनी चाहिए।
यूपी पुलिस के एनकाउंटर को बताया फर्जी
इसके अलावा, भाई वीरेंद्र ने यूपी पुलिस के एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था को कमजोर करती हैं, बल्कि नागरिकों के अधिकारों पर भी सवाल खड़ा करती हैं, साथ ही भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी चुप्पी से कई सवाल खड़े होते हैं। आगे, उन्होंने कहा कि राजनीति में परिस्थितियों के अनुसार फैसले लिए जाते हैं और यह समय ही बताएगा कि बिहार की राजनीति किस दिशा में जाएगी। अब देखना होगा कि इस पर जदयू और भाजपा का क्या जवाब आता है।
BGT: 19 साल की उम्र में इतिहास रचने वाला बल्लेबाज सैम कॉन्सटास