India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है। इसको लेकर एनडीए खेमे में खुशी की लहर है। उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में भाजपा की यह आखिरी जीत है। इस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लालू यादव को इतनी हार मिली है कि वे दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। यहां मोदी और नीतीश दोनों की जोड़ी है। एनडीए 2005 से लगातार राजद को हराता आ रहा है और आगे भी हराता रहेगा। लालू प्रसाद यादव के परिवार का कोई एजेंडा नहीं है। उनके परिवार के लोगों ने सिर्फ बिहार को लूटा है।’
जमीन खिसकने से सैफई घराना परेशान, अखिलेश यादव पर हमलावर हुए दोनों डिप्टी CM
तेजस्वी यादव ने कही थी ये बात
वहीं तेजस्वी यादव ने बीजेपी के नारों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कौन अलग है? सब एक जैसे हैं? ये देश एक है, राज्य एक है, फिर कौन अलग है? बीजेपी नफरत फैलाने का काम करती है… एनडीए वाले 2024 में झारखंड हारे हैं और 2025 में बिहार हारेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा तेज
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर घोषित कर दिए गए, जिसके तहत सभी सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। बिहार की इन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था। उपचुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ एनडीए, विपक्षी महागठबंधन और नवगठित जन सुराज पार्टी के लिए अहम थे। इस नतीजे के कारण आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा तेज हो गई है।