India News Bihar (इंडिया न्युज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से सियासी घमासान तेज हो गया है। विपक्ष के नेता और राजद के प्रमुख तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार जुबानी हमला किया है। जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार की कड़ी आलोचना की है। साथ ही, उन्होंने कहा कि बिहार की बुरी हालत और खराब होती सड़कों का जिम्मेदार नीतीश कुमार हैं, जो जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

UP: ‘कोई बचाओ…’, देवरिया में चिल्लाती भागती रही छात्राएं और पीछा करते रहे बदमाश

नीतीश सरकार पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या और पुलों के ध्वस्त होने की घटनाएं नीतीश सरकार की नाकामी का नतीजा हैं और ना ही जनता की मदद सही तरीके से की जा रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश सरकार और भाजपा सरकार मिलकर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जिसका असर बिहार की दुर्दशा में साफ नजर आता है। खराब सड़कों और टूटे हुए पुलों को लेकर तेजस्वी ने 4 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नीतीश सरकार पर सीधा निशाना साधा।

सियासी पारा हाई

तेजस्वी यादव ने कहा, “अगर मैं बोलूंगा तो सभी फसेंगे,” इस बयान से राजनीतिक माहौल और गरमा गया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर जनता की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें बिहार की देखरेख की कोई चिंता नहीं है। दूसरी तरफ, बयानबाजी से बिहार की राजनीति में तनाव साफ नजर आ रहा है, जहां विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। तेजस्वी यादव के इस हमले के बाद सियासत में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है, और नीतीश कुमार की सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है।

नाराज चल रहें हैं शनि देव तो इन मंत्रों का करें जाप, हर कष्ट से हो जाएंगे मुक्त, चमक उठेगी किस्मत!