India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। जदयू के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बड़ी टूट का दावा किया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें निशांत की चिंता छोड़कर तेज प्रताप की चिंता करनी चाहिए। अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी इस समय घबराए हुए हैं क्योंकि उनकी पार्टी में बड़ी टूट होने वाली है, इसलिए वे निशांत को बहाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

Bihar Government: बिहार का यह जिला हो सकता है मालामाल, मिल सकता है प्राकृतिक गैस का भंडार, जानें कब होगी प्रक्रिया शुरू

तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना

अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के उस दावे पर भी हमला बोला, जिसमें उन्होंने नियुक्ति पत्र वितरण को अपनी उपलब्धि बताया था। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव जी, नेम प्लेट पर नाम आने से क्रेडिट मत लीजिए। लोगों को पता है कि आपने क्या किया है और क्या नहीं। आप बेचैन हैं, परेशान हैं और घबराए हुए हैं कि इतनी नियुक्तियां कैसे हो रही हैं।”

‘खटारा सरकार’ वाले बयान पर जवाब

तेजस्वी यादव ने हाल ही में बिहार सरकार को ‘खटारा सरकार’ बताते हुए निशाना साधा था। इस पर पलटवार करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि यह सरकार विकास की नई गाथा लिख रही है। उन्होंने कहा, “अगर यह सरकार खटारा होती तो राज्य में इतनी नियुक्तियां और निवेश नहीं होते।” अशोक चौधरी ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल झूठे दावे कर रहा है और जनता सच्चाई को अच्छे से समझ रही है।

Bihar Crime: महिलाओं से की मारपीट, सिरारी पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप, DM तक पहुंचा मामला, अब आगे क्या होगा एक्शन?