India News(इंडिया न्यूज)Bihar Politics Tweet war: बिहार की राजनीति में एक बार फिर ट्वीट-वार छिड़ गया है! RJD नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट पर JDU नेता नीरज कुमार ने मज़ेदार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव “ट्विटर बबुआ” हैं, जो सिर्फ ट्वीट के भरोसे राजनीति कर रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें “क्विट” करने के मूड में है. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद ही बड़ी परेशानी में हैं. उनके पिता (लालू यादव) ने ऐसा ‘कमाल’ कर दिया कि पूरा परिवार कानून के घेरे में आ गया. CBI, ED, कोर्ट—जहां देखो वहां यादव परिवार की पेशी हो रही है. चुनाव में RJD की हालत भी खस्ता हो गई और सिर्फ चार सीटों पर सिमट गई, जबकि JDU के 12 सांसद जीतकर आए. अब बेचैनी तो होगी ही!
महागठबंधन में भी हलचल
नीरज कुमार ने कहा कि महागठबंधन के घटक दल भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व से खुश नहीं हैं. कांग्रेस प्रभारी तक अकेले चुनाव लड़ने का विचार कर रहे हैं. यानी तेजस्वी का नेतृत्व न स्वीकृत है और न लोकप्रिय.इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी तेजस्वी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने ही पिता को हटाने का संकल्प लें, जो RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं लेकिन अब खुद की पार्टी में भी उनकी पकड़ ढीली हो गई है.
‘षड्यंत्र प्रेमी’ कर रहे सत्ता का खेल?
विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग सत्ता के लिए इतने बेचैन हैं कि राजनीति में षड्यंत्र रचने के अलावा कुछ नहीं करते. बिहार को प्रगति की जरूरत है, लेकिन ये लोग नैतिकता और विकास की राह में रोड़े अटका रहे हैं. बिहार की सियासत में इस मज़ेदार बयानबाज़ी के बाद अब देखना यह होगा कि ‘ट्विटर बबुआ’ इस पर क्या जवाब देते हैं!