India News (इंडिया न्यूज)Bihar Politics: गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल यादवों से खफा हैं। उन्होंने यादव जाति के लोगों को ‘‘ढीठ’ करार दिया है। दरअसल, उन्होंने यह बात नवगछिया में हुई एक हत्या पर बोलते हुए कही।
घर की इस दिशा में भूलकर भी मत जला बैठिएगा दीपक, सीधा मौत को बुलावा देती है ये दिशा
सीएम भले ही नीतीश कुमार हों, लेकिन दबदबा यादव जाति का है
गोपाल मंडल ने एक घटना के बारे में बताते हुए यादव जाति के लोगों को ढीठ बताया। जेडीयू विधायक ने कहा कि सरकार भले ही नीतीश कुमार की है, लेकिन दबदबा यादव जाति के लोगों का है। ज्ञात हो, भागलपुर के नवगछिया में एक दुकानदार विनय कुमार गुप्ता को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घात उतार दिया। इस हत्या पर जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल ने बबलू यादव पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया।
बबलू यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा- ‘यह जाति ही ढीठ होती है।’ जिसका मतलब यह है कि उनका मानना है कि यह जाति स्वभाव से जिद्दी और किसी की न सुनने वाली होती है।
बिहार चुनाव में JDU को होगा नुकसान?
बता दें, गोपाल मंडल के इस बयान पर विवाद हो सकता है। आगामी बिहार चुनाव में राजद सीएम नीतीश के विधायक के बयान को मुद्दा बना सकती है। क्योंकि बिहार में लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग उनके बयान से सहमत हैं, जबकि कुछ लोग असहमति जता रहे हैं।