India News (इंडिया न्यूज), Kidnapping News: बिहार के सीवान से 21 जनवरी लापता लड़की की तलाश आखिरकार खत्म हो गई है। सीवान पुलिस को इस केस में बड़ी कामयाबी मिली है। 21 जनवरी की शाम पुलिस ने लापता छात्रा को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर से सकुशल बरामद किया है।

21 जनवरी से लापता थी छात्रा

जानकारी के मुताबिक, हसनपुरा थाना क्षेत्र के राजनपुरा गांव निवासी जमील खान की बेटी जूही पिछले 21 जनवरी को अचानक गायब हो गई। वह अपने घर से एडमिट कार्ड लेने कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद वो घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

सारनाथ एक्सप्रेस के रूट में हुआ Diversion, यात्रियों में मचा ऐसा हड़कंप कि…

तो वहीं, परिजनों ने बेटी के अपहरण की भी आशंका जताई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस किया। मोबाइल का लोकेशन कोलकाता में मिला, जिसके बाद SI रिंकू कुमारी के नेतृत्व में एक टीम कोलकाता के लिए रवाना हुई। सीवान पुलिस की टीम ने छात्रा को कोलकाता के बरसातो थाना क्षेत्र स्थित एक घर से बरामद किया।

पुलिस ने कोलकता से किया छात्रा को बरामद

फिलहाल, पुलिस ने छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया है। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा अपने परिजनों से नाराज होकर कोलकाता चली गई थी। इस संबंध में पीड़ित परिवार कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है। बताया जा रहा है कि जूही इंटरमीडिएट की छात्रा है, जो 21 जनवरी को इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड लेने उच्च विद्यालय धनौती गई थी। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश रिश्तेदारों और आस-पास के इलाकों में की।

जब आपस में ही भीड़ गए थे पांडव, दो भाइयों में बढ़ गई खुन की प्यास, जो कृष्ण ना चलते ये चाल तो मिट जाता बहन का सुहाग!

तो परिजनों ने बेटी के अपहरण जानकारी पास के थाने में दी, जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया। लोकेशन के आधार पर एसआई रिंकू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम को कोलकाता भेजा गया। टीम ने छात्रा को कोलकाता के बरसातो थाना क्षेत्र स्थित एक घर से सकुशल बरामद किया।