India News Bihar(इंडिया न्यूज) Bihar Teacher News: शिक्षक दिवस पर गुरुवार को बिहार के वित्तरहित शिक्षकों ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। ये शिक्षक हाथों में कटोरा और पोस्टर-बैनर लेकर पटना स्थित जेडीयू कार्यालय पहुंचे और जेडीयू कार्यालय के गेट पर जमा हो गए। ये शिक्षक सरकार से अपनी मांगों पर विचार करने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, इन प्रदर्शनकारी शिक्षकों के जमावड़े को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात नजर आया।

National Law University: दलित छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा ‘माफ करना’

जेडीयू कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन

जेडीयू कार्यालय के सामने पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि हमें वेतन चाहिए। पिछले आठ सालों से हमारा वेतन सरकार के पास पड़ा है। हम अपने परिवार और बच्चों का भरण-पोषण करने के लिए भीख मांग रहे हैं। हम वित्तरहित शिक्षक आज शिक्षक दिवस पर अपनी मांगों को लेकर आए हैं। हम कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। एक शिक्षक ने कहा कि हमारा अनुदान 2017 से लंबित है। हम अपना घर कैसे चलाएंगे?

शिक्षकों को सीएम नीतीश से उम्मीद

प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कि पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है, लेकिन हम हाथ में कटोरा लेकर भीख मांग रहे हैं। महिला हो या पुरुष सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि हमारा 8 साल से लंबित अनुदान एकमुश्त दिया जाए। साथ ही सरकार हमारे लिए हर महीने मानदेय तय करे।

एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर की मौत पर मिलेगा दो करोड़ का मुआवजा, जानें सरकार नहीं तो कौन देगा राशि