India News (इंडिया न्यूज), Jehanabad News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जहानाबाद के दौरे पर जा रहे हैं। सीएम के कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। CM नीतीश कुमार सबसे पहले काको प्रखंड के अमथुआ पंचायत के धरहरा पहुंचेंगे, जहां जिले की अन्य योजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा सीएम दो सौ करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

अस्थमा हो या गठिया, 300 पार पहुंचा शुगर या डैमेज हो गई हो किडनी…आज ही शुरू करें इस सफ़ेद चीज का दूध संग सेवन, बस 7 दिन और 100 बीमारियों की छुट्टी!

इसके बाद CM नीतीश कुमार शुक्रवार को जहानाबाद और अरवल के लिए रवाना होंगे। सीएम के दौरे में कोई कमी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से सारी तैयारियां कर ली हैं। डीएम अलंकृता पांडेय जिले के तमाम पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी हैं और सीएम के आगमन को लेकर सभी बिंदुओं का निरीक्षण कर चुकी हैं।

इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नीतीश कुमार सबसे पहले काको प्रखंड के धरहरा पहुंचेंगे जहां वे 46 करोड़ की लागत से बने 520 बेड वाले अत्यंत पिछड़ा बालिका 10+2 विद्यालय और 1.5 करोड़ की लागत से बने काजीसराय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक +2 विद्यालय, राजाबाजार आरओबी का जीर्णोद्धार और इनडोर स्टेडियम समेत 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

PM Modi Left for India: देख लें मोदी के America से वापिसी ये तस्वीर। India US Talk World News

आपको बता दें कि धरहरा बालिका आवासीय विद्यालय में जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और रंग-रोगन से विद्यालय का नजारा अलग ही दिख रहा है। सीएम के आगमन को लेकर यातायात नियमों में भी काभी बदलाव किया गया है। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक शहर में हर छोटे-बड़े वाहन पर रोक लगा दी गई है।