India News (इंडिया न्यूज), Bihar Train Accident: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा के मामला सामने आया है। आनंद विहार से जा रही आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की करीब छह से सात बोगियां पटरी से नीचे उतर गई हैं। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुका है। वहीं ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “घटनास्थल से अबतक कुल चार शवों को निकाले जा चुके हैं।”

डॉक्टरों और स्टॉफ को किया गया सचेत

वहीं बक्सर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि, “दुर्घटनास्थल पर राहत बचाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टॉफ और डॉक्टरों को तैयार रखें।”

ट्रेन में यात्रा कर रहे अलीगढ़ के एक यात्री कैलाश शर्मा ने बताया कि उन्हें दार्जिलिंग जाना था। बक्सर से ट्रेन जैसे ही कुछ दूर आगे चली अचानक से जोरदार विस्फोट का आवाज आई। जब तक कोई कुछ समझ पाता ट्रेन हादसे का शिकार हो चुकी थी।

मामले का अपडेट जानने के लिए जुडे़ रहिए इंडिया न्यूज के साथ….

ये भी पढ़े- Akhilesh Jumps Boundary Wall: गेट पर जड़ा था ताला, दीवार फांदकर दाखिल हुए अखिलेश; जानें क्या है माजरा