India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। हाल ही खबर सामने आई है कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी को बदल दिया गया है। दिल्ली के बाद बिहार में भी विधानसभा चुनाव का बिगुल जल्द ही बजने वाला है और शायद यहीं वजह है कि पार्टी ने ये फैसला लिया है।

Earthquake: भूकंप तेज झटकों से हिली दिल्ली- NCR, गिरिराज सिंह बोले- काफी डरावना… महादेव सभी को सुरक्षित रखें

उन्हें और सख्त फैसले लेने की जरूरत

तो वहीं, चुनावी तैयारियों के बीच बिहार के कटिहार से कांग्रेस सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर का बड़ा बयान सामने आया है, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है। चुनाव से पहले वो लगातार पार्टी को अलर्ट कर रहे हैं। 16 फरवरी की रात को सांसद तारिक अनवर ने अपने X पर एक पोस्ट शेयर किया। यह पोस्ट उन्होंने कांग्रेस हाईकमान के लिए लिखा है. सांसद तारिक अनवर ने अपने पोस्ट में लिखा कि “कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने संज्ञान लिया है, लेकिन उन्हें और सख्त फैसले लेने की जरूरत है।” तारिक अनवर ने इस पोस्ट में खुलकर बात तो नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी ये पोस्ट बिहार कांग्रेस के प्रभारी बदलने से जुड़ी है।

इससे पहली भी सांसद तारिक अनवर चुनाव से पहले पार्टी को कई संकेत दे चुके हैं। 10 फरवरी को तारिक अनवर ने X पर पोस्ट किया था। इसमें भी उन्होंने बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर अपनी पार्टी को संकेत दिया था। 10 फरवरी को किए गए पोस्ट में तारिक अनवर ने लिखा था, “कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति स्पष्ट करने की जरूरत है। उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे। इसके साथ ही पार्टी के संगठन में बुनियादी बदलाव करना भी जरूरी हो गया है।”

छत्तरगढ़ के बायोमास पावर प्लांट में भीषण आग, तेज हवाओं से बढ़ी लपटें, काबू पाने का प्रयास जारी…

कृष्णा अल्लावरु को मिली बिहार की जिम्मेदारी

आपको बता दें कि बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को बिहार के प्रभारी को बदल दिया था। बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश को हटाकर कृष्ण अल्लावरु को जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद तारिक अनवर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पार्टी को और सख्त फैसले लेने की जरूरत है। देखना दिलचस्प होगा कि कर्नाटक से आए युवा नेता कृष्णा अल्लावरु बिहार में चुनाव से पहले कुछ बेहतर कर पाएंगे या नहीं।