India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड अब धीरे-धीरे विदाई ले रही है और गर्मी दस्तक देने लगी है। बता दें, पटना मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 11 फरवरी से प्रदेश के सभी 38 जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। खासतौर पर दक्षिण बिहार के जिलों में ठंड पूरी तरह समाप्त होने की संभावना है, जबकि उत्तर बिहार में भी जल्द ही ठंड खत्म हो जाएगी।

मौसम में उतार चढ़ाव जारी, छत्तीसगढ़ में दिन गर्म और राते हुई ठंडी, जाने क्या है ताजा खबर…

अगले 6 दिनों का लगा पूर्वानुमान

इसके अलावा, पटना, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया समेत सभी जिलों में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 12 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि अब ठंड के लौटने की संभावना नहीं है और आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा होगा।

दक्षिण बिहार से ठंड की विदाई

जानकारी के अनुसार, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 9 फरवरी से दक्षिण बिहार में तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। वहीं, उत्तर बिहार में 10 फरवरी तक कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रह सकता है, लेकिन दक्षिण बिहार में कोहरे की कोई संभावना नहीं है। दूसरी तरफ, इस साल पिछले साल की तुलना में ठंड काफी कम रही। देखा जाए तो, अब तापमान बढ़ने के साथ मौसम गर्म होने लगेगा। मार्च महीने से सूरज की किरणें और तीखी हो सकती हैं, जिससे गर्मी का अहसास बढ़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि अब लोगों को ठंड से राहत मिलेगी और धीरे-धीरे गर्मी का असर तेज होगा।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी12 राशियों के लिए 9 फरवरी को ग्रहों की चाल, जानें आज का राशिफल!