India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Report: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। फरवरी के अंत में तापमान में वृद्धि के आसार हैं, जबकि 28 फरवरी और 1 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, पछुआ हवाओं के प्रभाव से अगले कुछ दिनों तक दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी।

तापमान में होगा इजाफा, गर्मी का अहसास बढ़ेगा

फरवरी के अंतिम दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा। आज, 25 फरवरी की सुबह हल्की धुंध और ठंडी हवा के साथ शुरू हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज होगी और हल्की गर्मी महसूस होगी। अधिकतम तापमान 28°C से 30°C और न्यूनतम तापमान 16°C से 18°C के बीच रहने की संभावना है। वहीं, मार्च के शुरुआती दिनों में न्यूनतम तापमान 20°C तक पहुंच सकता है।

Mid Day Meal में निकली छिपकली, 100 से ज्यादा बच्चे अस्पातल में भर्ती; स्कूल प्रशासन की लापरवाही आई सामने

बारिश की संभावना वाले जिले

28 फरवरी और 1 मार्च को बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, फिलहाल किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक)
– पटना: अधिकतम 28°C, न्यूनतम 12.7°C, AQI 149
– गया: अधिकतम 29°C, न्यूनतम 14.2°C, AQI 104
– मुजफ्फरपुर: अधिकतम 27.2°C, न्यूनतम 17.8°C, AQI 136
– पूर्णिया: अधिकतम 28.4°C, न्यूनतम 16.7°C, AQI 68
– भागलपुर: अधिकतम 28.5°C, न्यूनतम 16.7°C, AQI 85

क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान?

वैज्ञानिकों के अनुसार, असम और पाकिस्तान के क्षेत्रों में चक्रवातीय परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके प्रभाव से बिहार में 28 फरवरी और 1 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पछुआ हवाएं जारी रहेंगी, जिससे दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड महसूस होगी।

Mahashivratri 2025 को लेकर पटना प्रशासन अलर्ट मोड पर! ड्रोन से रखी जाएगी चप्पे चप्पे पर नजर, भीड़ पर होगी पैनी नजर